आज की सुर्खियां

चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र में विशेष यातायात प्लान लागू, दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए ये रहेगा रूट चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र (हरिद्वार से व्यासी तक) के लिए…

Epostlive.com

श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली पहुंची टिहरी।

विश्व में शांति कायम रखने और प्रदेश में तीर्थाटन को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य– मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में आज जगदीशिला डोली यात्रा…

Epostlive.com

बढ़ता पलायन और खाली होते गांव चिंता के विषय – एस एम बिजल्वाण।

समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार 734 गांव खाली हो चुके हैं। सरकारो ये सोचना होगा आखिर ये बसबसाये ये गांव आखिर किन कारणो से खाली होते जा रहे है। स्पष्ट है, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओ का अभाव शीर्ष में रहा है। हमेशा राज्य बनने से पहले भी और राज्य बनने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। इसके लिये हमारे नीति नियन्ताओ को जिम्मेदार माना जा सकता है। यदि हर बर्ष पलायन के एक ही कारण पर कार्य होता तो 22 बर्ष के इस युवा उत्तराखण्ड की स्थिति कुछ और ही होती ,लेकिन इसके पीछे जो कारण हम समझ पाये,उसमें बिना सोचे समझे उसकी उपयोगिता जाने योजनाये बनाना और उस पर जनता का धन का अपव्यय करना है । यदि योजनाये बनती है तो उनके अनुरक्षण की दिशा में ध्यान ही नही दिया जाता है और योजनाये बनने के साथ ही खराब होने लगती हैं । तब चाहे गांव की सड़कें , नहरे हो ,पेयजल योजनाये,या शिक्षा के मन्दिर ,या स्वास्थ केन्द्र हों । हमने देखा कई भवन बनकर वीरान पड़े पड़े खराब हो गये हैं , जिस पर पैसा, समय , मेहनत सब बरबाद हो गया। इसलिये ऐसी योजनाये बननी चाहिये जो उपयोगी हों और जनता को सीधा लाभ मिले।
दूसरा मुख्य कारण है पहाड़ों की नदियों पल बडे बडे बांधो का निर्माण कर यहां के कई पलायन के लिये मजबूर हुये या मजबूर किये गये। जरूरी विकास जरूरी है,लेकिन विस्थापन के दंश की शर्त पर नहीं होना चाहिये। इन बांधो के कारण यहां संस्कृति, भूगोल , इतिहास सब बदल गये। केन्द्र व राज्य सरकारों को चाहिये कि वे छोटे बांधो के साथ ही सौर ऊर्जा,हवा से ऊर्जा पैदा करने की दिशा को आगे बढाना चाहिये , इससे साथ स्थानीय लोगो की गैर उपजाऊ भूमि का उपयोग होगा तो , सीधा रोजगार व आय के स्रोत बनेगे। पर्यटन के नये केन्र्द बनेगे और पलायन रूक सकेगा।

Epostlive.com

डीएम टिहरी ने वन विभाग के कार्यों का जायजा लिया। डीएफओ ने बताया वनाग्नि की दृष्टि से भिलंगना इलाका संवेदनशील।

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी, उच्च तकनीक पौधशाला टिहरी डेम वन प्रभाग भगीरथपुरम, वानस्पतिक उद्यान कोटी तथा नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत लोहिताल में वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य एवं जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने फायर सीज़न के चलते क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण कर स्टेशन में रखे अग्निशमन उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर फायर वाचर द्वारा आग बुझाने वाले यंत्र का परीक्षण कर भी दिखाया गया। इस दौरान डीएफओ टिहरी डिवीज़न वी के सिंह ने बताया कि क्रू स्टेशन डाइजर में आग बुझाने के यथा ब्लोअर कटर, टॉर्च, फायर बीटर, फायर वाचर के लिए शूज, जैकेट, कैप आदि सभी उपकरण रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार वनाग्नि की दृष्टि से भिलंगना क्षेत्र संवदेनशील है।
जिलाधिकारी ने उच्च तकनीक पौधशाला टिहरी डेम वन प्रभाग भगीरथपुरम टिहरी में तैयार किये जा रहे पौधों का निरीक्षण किया। उन्होंने पॉली हॉउस, ग्रीन हॉउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को वृक्षारोपण हेतु जगह चिन्हित कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिये। डीएफओ ने बताया कि 0.80 हेक्टयर भूमि में इस पौधशाला में तेजपत्ता, कचनार, मोरपंखी, आवंला, शीशम, रीठा, अमरूद आदि अनेक प्रकार के लगभग 95 हजार पौधे तैयार किये जा रहे।
जिलाधिकारी ने वानस्पतिक उद्यान कोटी का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इंटर प्रटेशन् सेंटर में टेहरी डेम कैचमेंट एरिया और वृक्ष नक्षत्र का अवलोकन कर जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैक रुट को पब्लिक की सुविधानुसार बनाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वानस्पतिक उद्यान में ईको पार्क सेंचुरी बनाने और उद्यान को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए टीएचडीसी से एनओसी लेकर नमामि गंगे में प्रस्ताव बनायें।
डीएफओ ने बताया कि यह वानस्पतिक उद्यान 14.28 हेक्टियर पर स्थापित है औऱ हर 2 साल के लिए टीएचडीसी से एग्रीमेंट होता है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोहिताल के कक्ष संख्या 7,8,9,11 एवं 13 में नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य एवं जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रान्जिश, चेक डेम, पौधरोपण प्लांटेशन, पोंड्स आदि की जानकारी लेते हुए वर्षा जल संग्रहण का जलस्तर चेक करने को कहा।
डीएफओ ने बताया कि लोहिताल के इलाके में पूरे वर्षा जल संग्रहण हेतु ट्रान्जिश बनाये गए हैं। बताया कि एक ट्रान्जिश 300 लीटर वर्ष जल को रोकता है और इनसे आग भी कम लगती है।
इस मौके पर रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी, हर्ष राम उनियाल, डिप्टी रेंजर शशि भूषण उनियाल, वन दरोगा रमेश चंद्र कठैत, ओ पी कुकरेती, वन आरक्षी उत्तम सिंह रावत, फारेस्ट गार्ड नीलम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Epostlive.com

तीन टाइप के अफसर और अपना अनुभव-एस एम बिजल्वाण।

मैंने अपने 38 बर्ष की सरकारी सेवाओ के दौरान दर्जनो व्यूरोक्रेटो के साथ कार्य किया।मैंने तीन किस्म के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देखे।
पहला नम्बर -ऐसे कि वे जनसेवा को अपना लक्ष्य बना कर चलते,अधिकारी कर्मचारियो को टीम भावना से कार्य करने को प्रेरित करते है,और स्वयं भी 24×7 जनता के लिये उपलब्ध रहते है,वे स्वयं भी नियम का पालन करते हैंऔर अपने अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारियो से भी अपेक्षा करते है,लापरवाह कर्म चारियो को सुधरने का मौका देने के साथ ,न सुधरने पर कठोर कार्रवाई भी करते है।सरकारी सुविधाओ का वेजा स्तेमाल नही करते।वे अपने कार्यो से ही जनप्रिय होते है,जिन्हें जनता से अगाध सम्मान मिलता है।
दूसरा नम्बर-ऐसे जो वर्गवाद, जातिवाद,SC/ST के मोह में हमेशा उलझे रहते है,और अपने अधीनस्थ कर्मचारियो के हर कार्य में मीनमेख निकालते रहते है,उन्हे प्रताडित करने का बाहना ढूढते रहे है,चाहे आप अच्छा कार्य करे या नहीं,वे जनता के साथ भी व्वहारिक रूप से भी हमेशा जातिवाद के फोबिया से बाहर नहीं आ पाते।सरकारी सुविधाओ का बेजा स्तेमाल करते है।जनहित के कार्यो को भी इसी अन्दाज में लेते है।
तीसरे नम्बर- ऐसे जो चकडैत किस्म के होते हैं,जो परिस्थितियों अनुसार गिरगिट की तरह रंग बदलते है,जो ये दिखाने की कोशिश करते है,वे हर काम को पूरी नेक दिली से करते हैं,अपने कडक व्यवहार, स्वभाव को दिखाने का असफल प्रयास करते है,लेकिन वे जो दिखते है वो होते नही,उनके मन में कुछ और व्यवहार में कुछ और होता है,अपने अधीस्थो को हडाका कर कार्य करवाने के साथ ही गैरसंवैधानिक कार्य करवाकर अकूत सम्पत्ति जोडने पर ध्यान रहता है,वे जनप्रिथिनिधियो को प्रभावित करने का प्रयास करते है।
इनको प्रोत्साहन देने के प्रत्येक विभाग में कुछ चमचे, चरणवन्दना करने वाले अधिकारी होते है। हमारा मानना है यदि जनप्रतिनिधि स्वच्छ छवि को हो,प्रशासनिक कार्य ,व धरातलीय कार्यो का अनुभव हो,और जिनका मकसद केवल जनसेवा हो, तो सुधार की गुंजाईश हो सकती है,लेकिन ऐसी कल्पना करना आज के भौतिकवादी युग में दिवास्वपन देखना होगा।

Epostlive.com

विश्व जल दिवस आज, कल के लिए जल का संरक्षण जरूरी।

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है। ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था। 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1992 में अपने ‘एजेंडा 21’में रियो डी जेनेरियो में इसका प्रस्ताव दिया था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, लगभग 4 बिलियन लोग वर्ष में कम से कम एक महीने के लिए पानी की भारी कमी का अनुभव करते हैं और लगभग 1.6 बिलियन लोग – दुनिया की आबादी का लगभग एक चौथाई – एक स्वच्छ, सुरक्षित जल आपूर्ति तक पहुँचने में समस्याएं हैं।

Epostlive.com

सुर्खियां जनपद से विदेश तक, खेल से इतिहास तक। 25 जनवरी।

टिहरी वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं सख्त कदम जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम…

Epostlive.com

सुर्खियां जनपद से विदेश तक 24 जनवरी

टिहरी 1. मसूरी के लालटिब्बा, बुरांशखंडा और धनोल्टी में जमकर बर्फबारी, झूमे पर्यटक। पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और चकराता में शनिवार रात फिर बर्फबारी हुई है। रिमझिम बारिश के…

Epostlive.com

आज की सुर्खियां।22जन.22

खबरें जनपद से विदेश तक। टिहरी– प्रशिक्षण में गैरहाजिर अधिकारियों का जवाब तलब। विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए नगर पालिका सभागार में पीठासीन अधिकारियों और मतदान…

Epostlive.com

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक।

सायं 4:30 पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर लेंगे ताजा हालात की जानकारी। देश में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को कई राज्यों…

Epostlive.com