
टिहरी।नये साल के स्वागत के लिये सैलानियों ने पहाड़ों पर आना शुरू कर दिया है। टिहरी के धनोल्टी, काणाताल ,चम्बा और टिहरी झील के आस पास तमाम गेस्ट हाउस और होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है। टिहरी जिला प्रशासन ने कोविड- 19 को देखते हुये सैलानियों और होटल स्वामियों से सतकर्ता बरतने की अपील की है। टिहरी की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तब ने कहा कि थर्टी फस्र्ट के उत्साह में सैलानी तय नियमों का उल्लंघन न करें। यदि कोई उल्लंधन करता पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि यंहा के टूरिज्म को देखते हुये विशेष पावंदियां नही लगाई जायेंगी, लेकिन सभी को मास्क, सेनेटाइजर और शोशल डिस्टेनिंग का पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि अति उत्साह में अनावश्यक भीड इकटठी न की जाय, जिससे कोविड- 19 के बढ़ने का खतरा पैदा न हो। उन्होने कहा कि इस दौरान टेस्टिंग और जागरूता कार्यक्रम भी जारी रहेंगे, ताकि पर्यटन पर कोई असर न पड़े।