
टिहरी। हरिद्वार में होने वाले कुम्भ के लिये टिहरी बांध से प्र्याप्त पानी छोड़ा जायेगा। कुम्भ के दौरान लाखों श्रद्वालु हरिद्वार पंहुचकर गंगा स्नान करते हैं, ऐसे में स्नान के लिये जरूरत के मुताविक टिहरी बांध की झील से पानी छोड़ा जायेगा। टीएचडीसी प्रशासन के अनुसार टिहरी बांध की झील में प्र्याप्त पानी है, डिमांड आने पर उतना पानी छोड़ दिया जायेगा। टीएचडीसी के कार्यपालक निदेशक वी के बडोनी ने कहा कि इलाहबाद कुम्भ की भांति इस बार भी अतिरिक्त पानी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि भागीरथी और भिलंगना नदी में इन दिनों 98 क्यमैक्स के करीब पानी आ रहा है, जबकि बांध की झील से 240 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बडोनी ने कहा कि डिमांड जादा भी रही तो झील में प्र्याप्त पानी है। टिहरी बांध की झील का जलस्तर करीब 810 आरएल मीटर पर है। दरअसल टिहरी बांध से सिंचाई और पेयजल के लिये मांग के अनुसार समय समय पानी पानी छोड़ा जाता है।