स्मारिका/सूचना निदर्शिका का विमोचन, आपका आभार …बहुत बहुत आभार। ई- डायरी भी होगी आपके सहूलियत के लिये

मुकेश पंवार / सूर्य प्रकाश रमोला
साथियों नमस्कार।
5 साल बाद आज फिर हिमवंत आजकल की सूचना निदर्शिका का एक बार विमोचन हुआ। इस डायरी पर हमने पिछले साल यानि साल 2020 में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन कोराना काल और लाॅकडाउन की वजह से काफी वक्त बीत गया। हमने यानि हमारी टीम ने लाॅकडाउन हटने के बाद फिर से काम शुरू किया और आज हम इसका विमोचन कर पाये। विमोचन प्रतापनगर क्षेत्र के मदननेगी में हुआ। विमोचन टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार, जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी, सहित अन्य गणमान्य लोगों के हाथों हुआ। हमें खुशी है यह निदर्शिनी अब जनता के हाथों में होगी। इसमें प्रधानगणों से लेकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक स्तरीय अधिकारी , जिलास्तरीय अधिकारियों और जनपद के अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों के जिम्मेदार लोगों के मोवाईल नम्बर संकलित हैं। हमें उम्मीद है कि यह डायरी लोगों के लिये फायदेमंद होगी। कुछ कमियां जरूर होंगी, जिन्हे समय समय पर सुधारा जायेगा।
क्योंकि जमाना अब डिजिटल हो गया है, इसलिये हमारा मानना है कि जमाने के साथ चलना होगा। इसलिये इसी निदर्शिका की ई- डायरी बनाई गई है। दो तीन दिनों में यह डायरी आपके लिये जारी की जायेगी। उम्मीद करते हैं कि यह भी आपको पसंद आयेगी और इसे आप अपने मोबाईल में सुरक्षित रखेंगे। यह डायरी, ई-पोस्ट लाईव और हिमवंत आजकल की संयुक्त पहल होगी। हमारे सहयोगी विक्रम विष्ट, मुकेश रतूड़ी, ओम रमोला, गंगादत्त थपलियाल, विजयदास, विजय गुसाईं, मुनेन्द्र नेगी, दिनेश मिश्रवाण,अंकित पाण्डेय का आभार जिन्होने समय समय पर हमारा सहयोग किया है। इसके अलावा उन विज्ञापनदाताओं का बहुत बहुत आभार जिन्होने इसे प्रकाशित करने में हमारा सहयोग किया है।
सधन्यवाद।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *