31लाख की योजनाओं का लोकापर्ण, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विजय पंवार और जाखणीधार की प्रमुख सुनीता रही मौजूद

मदन नेगी । प्रतापनगर विधानसभा के कफलोग जिला पंचायत क्षेत्र की 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने बांध प्रभावित क्षेत्र के विकास के और बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष सजवाण ने रजाखेत में हाईटेक शौचालय के लिए 10 लाख और जीआईसी मदननेगी में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।
रविवार को जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष सजवाण, विधायक पंवार और ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने बहुउद्देशीय जलाशय कठूली लागत पांच लाख, सिलोली में जलाशय निर्माण, जलवालगांव में जल संवर्द्धन कार्य चार-चार लाख, रिंडोल में रेन शैल्टर, सांदणा में रेलिंग व फर्श ढ़ाई-ढ़ाई लाख, सांदणा में सामुदायिक शेड तीन लाख, एलोपैथिक अस्पताल रजाखेत में डेंटल चेयर और शिशु मंदिर रजाखेत में फर्नीचर कार्य कुल 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया। अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। विधायक पंवार ने चार साल की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कोरोना वारियर्स राजस्व निरीक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर को सम्मानित किया। उन्होंने हिमवंत आजकल की सूचना निदर्शनी का विमोचन भ किया। ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने विकास कार्यों के लिए एक लाख की घोषणा की। इस मौके पर राज्यमंत्री रोशनलाल सेमवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमदत्त जुयाल, जयेंद्र सेमवाल, त्रिलोक रावत, कनिष्ठ प्रमुख अरविंद पंवार, जिपं सदस्य रघुवीर सजवाण, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, एएमए संजय खंडूडी, सतीश त्रिपाठी, अजय पंवार, महेश सजवाण, रमेश रतूड़ी, यशपाल नेगी, प्रधान राजेश्वरी देवी, संजय लाल, विक्रम भंडारी, बबलू लाल, उत्तम खरोला, देवेंद्र सेमवाल, रमेश खरोला, दौलत रावत, सरला देवी, मनोज रतूड़ी मौज्ूद रहे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *