
टिहरी। चमोली के रैणी और तपोवन में हुई त्रासदी के बाद टिहरी झील में 16 और फरवरी को आयोजित होने वाले महोत्सव को सादगी के साथ मनाया जायेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन नहीं किया जाएगा । झील महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर टिहरी झील के पास डीएम इवा श्रीवास्तव और स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी पंहंचे। डीएम टिहरी ने कहा कि महोत्सव के आयोजन के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना है ताकि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधयों से स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिकी में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटकों के लिये मॉडल होम स्टे विलेज तिवाड़ गांव में ठहरने की व्यवस्था की है। इसके अलावा 40 स्थानीय युवाओं को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान साहसिक खेलों के अन्तर्गत पैराजम्पिंग, एमटीबी बाइक रेस, पैराग्लाइडिंग इत्यादि साहसिक गतिविधियों को लेकर आर्मी की अधिकारियों से चर्चा की। महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में बन रहे पहाड़ी गांव (छानी) भी मुख्य आकर्षण होंगे। महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को यहाँ की खूबसूरत संस्कृति, वेशभूषा, रहन-सहन, व्यंजन, जीवन यापन का तरीका इत्यादि को भी दिखाना है।