
बूढाकेदार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय टिहरी जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला प्रसिद्ध समाजसेवी सर्वोदय नेता गांधीवादी आदर्श परंपरा के ध्वजवाहक बूढ़ा केदार निवासी श्री बिहारी लाल जी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए उनके आश्रम लोक जीवन भारती स्थान पहुंचे।
किशोर उपाध्याय ने कहा बिहारी लाल जी से मिलकर बहुत खुश हुई बिहारी लाल जी नहीं शिक्षा जगत में देश और प्रदेश में बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित किए । वही बिहारी लाल जी ने कहा कि किशोर उपाध्याय एक सारगर्भित व्यक्ति हैं जिन्हें पहाड़ की बहुत अच्छी समझ है ।
बहुत सारे विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा आज आवश्यकता है की कक्षा 12 तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कृषि उद्योगीकी, (एग्रो इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) प्रौद्योगिकी, बानीकी जैसे महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई करा कर बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य बनाया जाए ।साथ ही कहा कि पहाड़ों में बहुत सारी बंजर भूमि पड़ी हुई है पलायन को कैसे रोका जाए इसके लिए छोटी-छोटी संस्थाएं हेल्प हेल्प ग्रुप, और युवक मंगल दल ,महिला मंगल दलों को उस खाली भूमि पर नगदी फसलों के लिए देकर उसे आमदनी बढ़ाई जा सकती है। साथ ही कहा पहाड़ों में छोटे-छोटे औद्योगिक कल कारखाने लगाए जाने की आवश्यकता है जिससे बेरोजगार नौजवान यहीं अपना छोटा छोटा रोजगार कर सके उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बड़े बांध की आवश्यकता नहीं है यहां हर गाड़ गधेरे में छोटी-छोटी पन विद्युत योजनाएं बनाई जानी चाहिए और उस बिजली को उसी क्षेत्र में उसका उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने चमोली जनपद की रेणी गांव की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में भी जराल ताल और मंजाड्ड ताल भी एक खतरे को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने इस बात की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहाड़ों के ऊपर बहुत सारी जगह पानी के तालाब बने हुए हैं जो कि भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है और जो इस तरह के तालाब बने हुए हैं उनको सुखाने की योजना बनानी चाहिए । जिससे किसी बड़े खतरे को टाला जा सके भविष्य में पेयजल की चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों के ऊपर छोटे-छोटे चाल खाल का निर्माण किया जाना चाहिए। जल संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। जिससे भविष्य में पानी की किल्लत ना हो उन्होंने किशोर उपाध्याय के द्वारा चलाए जा रहे बनाधिकार आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किशोर उपाध्याय जी ने यहां के हक हकूकों की लड़ाई के लिए बेड़ा उठा रखा है और जनमानस को उनका समर्थन करना चाहिए । साथ ही कहा कि मैं भी विगत 50 वर्षों से इन्हीं मुद्दों को लेकर समाज के सामने रख रहा हूं की हमारे जंगलों पर हमारा अधिकार होना चाहिए हमें हमारे मौलिक अधिकार हैं उन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और भिलंगना विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला नहीं उनसे आशीर्वाद लेते हुए कहा की हम आपके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे और आपने जो समाज के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं उसे हम आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में युवा नेता प्रशांत जोशी पूर्व जस्ट प्रमुख पूर्व पवार नगर पंचायत सभासद शिवेंद्र रतूड़ी दीपक चमोली अंगद रावत जयप्रकाश परमवीर रावत सतीश रतूड़ी उपस्थित थे