कांग्रेस को झटका- पुरोला विधायक राजकुमार हुये भाजपा में शामिल।

दिल्ली। तमाम चर्चाओं को सच साबित करते हुए कांग्रेस के राजकुमार अब भाजपा के सिपाही हो गये हैं। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम कर उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में राजकुमार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। राज्य सभा सदस्य अनिल बलूची भी इस मौके पर उपस्थित थे। विधायक राजकुमार के चुनावों से ठीक पहले दल-बदल कर बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस में बड़ी मायूसी है। गौरतलब है कि वर्ष 2007 से लेकर 2012 के दौरान राजकुमार भाजपा से ही सहसपुर से विधायक रहे। 2012 से 17 के बीच वह पुरोला सीट से बीजेपी के विधायक रहे। लेकिन उसी दौरान चुनाव की तैयारी कर रहे राजकुमार को 2017 में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इस पर वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर पुरोला से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंच गए। पांच साल पूरे होने से पहले ही एक बार फिर राजकुमार ने दल-बदल कर भाजपा की शरण ले ली है। 2021 के चुनाव आते आते उत्तराखंड में कुछ और भी नेता दल-बदल का निर्लज्ज खेल खेलने की तैयारी में बताए जा रहे हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *