
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत स्यांसु पुल के पास मारुति कर अनियंत्रित होकर अचानक झील में समा गई।
कर में सवार तीनो लोग लापता बताए जा रहे हैं। थाना थरासु से पुलिस टीम, एन डी आर एफ, एस डी आर एफ की टीम रवाना हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार मारुति कर UK09A0446 स्यांसु पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर झील में समा गई । कार में सवार तीनो व्यक्ति व्यक्तियों की पहचान स्यांसु निवासी शीशपाल, सुनार गाँव निवासी सोनू, ल्वरका निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है।