
देहरादून– 20 सितम्बर 2021 को वनमंत्री हरक सिंह रावत का टिहरी के सीमांत गांव गंगी में पहुंचने का कार्यक्रम है। मंत्री यहाँ सोमेश्वर महादेव मेले में आयोजित भेड़ रिंगाई उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। दरसअल गंगी गाँव टिहरी जिले का दूरस्थ गांव है जहां आज भी लोगो को मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ता है। यहां के ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन भेड़ पालन व आलू उत्पादन है। यहां हर तीसरे वर्ष सोमेश्वर महादेव मेले का आयोजन। किया जाता है जिसमे स्थानीय परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में सैकड़ों भेड़ों को झुंड बनाकर घुमाया जाता है।