टिहरी प्रशासन की ओर से गंगा में राफ्टिंग को हरी झंडी मिल गई है।
चमोली जिले के नारायणबगड़ में बादल फटने से सीमा सड़क संगठन(बी आर ओ) के मजदूरों के करीब 15 टेंट मलबे में दब गए। वहीं मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे बन्द हो गया है।
CTET 2021 के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जो 19 अक्टूबर तक चलेगी। 16 दिसंबर 21 से 13 जनवरी 22 तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सत्ता संभालते ही किसानों के बिजली पानी के बिल माफ करने व अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी करने की बात कही।