
देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति भावना पांडे का कहना है कि अगर सरकार तुरंत प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की ठोस नीति नहीं घोषित करती है तो वे और उनका एनजीओ युवाओं के हक के लिए सड़कों पर उतरेगा। पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा और सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया जाएगा।
भावना पांडे ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य का आंदोलन युवाओं ने बढ़ चढ़कर लड़ा और वे जेलों में रहे,लेकिन अब तक की सरकारों के गलत रवैये के कारण युवाओं के लिए ठोस नीति अब तक नहीं बन पाई है। न कांग्रेस और न बीजेपी दोनों ही दलों का रवैया इस संबंध में नकारात्मक ही रहा है। अब जब चुनाव आ रहे हैं तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं को स्वरोजगार स्कीम का झुनझना पकड़ा दिया है। सच्चाई ये है कि स्वरोजगार के नाम पर…