
टिहरी। टिहरी जिले में फिर से कमल खिल गया है । यहां 6 में से 5 सीटें जीतकर भाजपा ने परचम लहराया है। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा । यहां नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल फिर से भाजपा से चुनाव जीते हैं। घनसाली विधानसभा से शक्ति लाल शाह भी फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं, वही देवप्रयाग से विनोद कंडारी ने दोबारा भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की है। टिहरी सीट पर पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और हाल में ही भाजपा में शामिल हुए किशोर उपाध्याय ने जीत दर्ज की है । धनोल्टी सीट पर प्रीतम पंवार ने भाजपा के निशान पर चुनाव जीता है । एकमात्र सीट प्रताप नगर सीट पर कांग्रेस के विक्रम नेगी ने विजय हासिल की है।