देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए थोड़ी देर में मतदान शुरू हो जाएगा। इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे। चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी…
Category: निर्वाचन
जिला बार एसोसिएशन टिहरी में संजय घिल्डियाल अध्यक्ष और महेंद्र बिष्ट सचिव चुने गए।
टिहरी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में संजय घिल्डियाल अध्यक्ष और महेंद्र बिष्ट सचिव चुने गए हैं। जबकि रतनमणि थपलियाल उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश उनियाल सह सचिव और कविता भट्ट कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। विजेता प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारियों की ओर से निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव बार हॉल में चुनाव अधिकारी जयप्रकाश पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी गीताराम गैरोला और पर्यवेक्षक बार काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी पांडेय ने बताया कि कुल 125 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें से 2 मत अवैध पाए गए। बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय घिल्डियाल (57) ने मृदुला जैन (42) को 15 मतों से हराया। जबकि तीसरे प्रत्याशी ज्योति प्रसाद भट्ट को 24 मत मिले। वहीं सचिव पद पर महेंद्र बिष्ट (80) ने राजपाल मियां (43) को 37 मतों से हराया। घिल्डियाल और बिष्ट निवर्तमान कार्यकारिणी में भी इन्हीं पदों पर हैं। बताया कि उपाध्यक्ष, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पर एक-एक नामांकन के चलते उन्हें विजेता घोषित किया गया।
जीत-हार के परिणाम रहे चकित करने वाले। बड़ी और कम अंतर की जीत-हार देखें-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अपनी खटीमा सीट से हारना रहा हो या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का इस बार लालकुआं सीट से हार जाना, कई दिग्गजों की साख दांव पर थी, जिनमें से कांग्रेस के तो कुछ ही इसे बचा सके। जीतने वाले प्रत्याशियों के चेहरों ने भी चौंकाया तो जीत के मार्जिन ने भी। देहरादून ज़िले के मैदानी विधानसभा क्षेत्र रायपुर सीट से भाजपा के टिकट पर उमेश शर्मा काउ ने 30 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज करके उत्तराखंड के इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। उमेश शर्मा काउ ने निकटतम प्रत्याशी रहे कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को जबरदस्त अंतर से हराया। रायपुर सीट पर काउ के मुकाबले में आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली भी चुनाव मैदान में थे। काउ उन नेताओं में शुमार रहे हैं, जो 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, काउ को भाजपा सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत का करीबी भी माना जाता रहा, लेकिन हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने भाजपा के साथ अपना स्टैंड ज़ाहिर कर दिया था।
टिहरी में फिर कमल खिला, हाथ को सिर्फ एक सीट का साथ।
टिहरी। टिहरी जिले में फिर से कमल खिल गया है । यहां 6 में से 5 सीटें जीतकर भाजपा ने परचम लहराया है। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा । यहां नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल फिर से भाजपा से चुनाव जीते हैं। घनसाली विधानसभा से शक्ति लाल शाह भी फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं, वही देवप्रयाग से विनोद कंडारी ने दोबारा भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की है। टिहरी सीट पर पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और हाल में ही भाजपा में शामिल हुए किशोर उपाध्याय ने जीत दर्ज की है । धनोल्टी सीट पर प्रीतम पंवार ने भाजपा के निशान पर चुनाव जीता है । एकमात्र सीट प्रताप नगर सीट पर कांग्रेस के विक्रम नेगी नेविजय हासिल की है।
8 बजे से पोस्टल बैलेट, साढ़े 8 बजे ईवीएम से,13 राऊंड में होगी मतगणना।
टिहरी।जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना को लेकर समस्त प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर लिया गया है।
बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 03-03 अर्थात् कुल 18 हॉल बनाये गये हैं। कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं, कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई गई हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधान सभा में 4-4 टेबल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट प्री-स्केनिंग के लिए पोस्टल बैलेट के अनुसार टेबल लगाई गई हैं। कहा कि मतगणना में लगे लगभग 991 मतगणना कार्मिकों को बैलेट, ईवीएम/वीवीपैट, ईटीपीबीएस का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कनेक्टीविटी के लिए दो लीज लाइन ली गई हैं। पोस्टल बैलेट कल 08 बजे तक प्राप्त होने वाले ही लिये जायेंगे। कोविड के दृष्टिगत पार्टी प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि मतगणना स्थल पर डबल डोज कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना आवश्यक है तथा मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। वहीं कोविड को लेकर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्केनिंग आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि मतगणना के दिन लीकर एवं जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा। मतगणना हॉल एवं परिसर में मोबाइल फोन लाना भी पूर्णतया वर्जित होगा। मीडिया को भी मोबाइल फोन लाना मीडिया कक्ष तक ही अनुमन्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया कि आज तक कुल 06 हजार 301 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं, जिनमंे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली में 816, देवप्रयाग में 1426, नरेन्द्रनगर में 1123, प्रतापनगर में 712, टिहरी में 1365 तथा धनोल्टी में 859 शामिल हैं। इसके साथ ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना में लगे कार्मिकों का अलग-अलग कलर की आईडी होगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पर टेबल वाइज कांउटिंग एजेंट लगाये गये हैं, जबकि प्रत्याशी किसी भी टेबल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। 06 बजे मतगणना कार्मिकों की रिर्पोटिंग शुरू होगी तथा 08 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जायेगी, जबकि ईवीएम की मतगणना 8ः30 बजे से शुरू होगी। 13 राउण्ड मंे मतगणना होगी। मीडिया संेटर बनाया गया, जिसमें टी.वी., कम्प्यूटर और नेटवर्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में लगे कार्मिकों का आईडी कोड अलग-अलग का कलर होगा, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, आईटीआई भवन में होगी मतगणना।
टिहरी। टिहरी जनपद की सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना आईटीआई भवन नई टिहरी में संपादित की जाएगी। टिहरी की जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए मतगणना 3-3 हाल में की जायेगी, जिसमे 1 हाल में पोस्टल बैलेट और बाकी 2 में ईवीएम द्वारा मतगणना होगी। सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट की मतगणना के लिये 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए लिए अलग से 4-4 टेबल लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए व्यवस्था की जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी इवा ने लिया मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा।परिसर में मोबाइल लाना प्रतिबन्धित होगा।
टिहरी। आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मतगणना तिथि को मतगणना हॉल में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना तिथि को मतगणना हॉल एवं परिसर में किसी भी मतगणना कार्मिक, सुरक्षाकर्मी, मतगणना प्रत्याशी अभिकर्ता, खान-पान व्यवस्था कार्मिक, टेन्ट व्यवस्था कार्मिक आदि द्वारा मोबाइल फोन लाना पूर्णतया वर्जित होगा। कहा कि किसी के पास भी अगर मोबाइल फोन पाया जाता है, तो सीज कर लिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की नही होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मियों को रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेटों, गणना केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करना होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत, नेटवर्किंग, साइन बोर्ड, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग, मतगणना हॉल के प्रवेश एवं निकासी द्वार, मीडिया सेंटर, प्रत्याशी अभिकर्ता कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रतापनगर के पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष की ओर जाने वाले रास्ते पर बह रहे पानी/नाली केे ऊपर प्लाई लगाने तथा पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष की देहली को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना कार्मिकों के आईडी कार्ड, निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ, ईवीएम नोडल स्टाफ, जलपान/भोजन व्यवस्था स्टाफ तथा नोडल टेंट बेरीकेडिंग/विद्युत व्यवस्था स्टाफ की आईडी कार्ड, मतगणना अभिकर्ताओं के आईडी कार्ड, समय से संबंधितों को निर्गत करने के निर्देश दिये।