
टिहरी। टिहरी जिले की सरकारी सस्ता गल्लें की दुकाने जल्दी ही आन लाइन राशन वितरण प्रणाली से जुड़ जायेंगी। इन दुकानों को सुविधा युक्त बनाने की कवायद दो साल साल से चल रही थी। साल 2019 में टिहरी जिले की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों को ऑन लाइन किये जाने की शुरुआत की गई थी, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिले की सभी दुकानें ऑन लाइन राशन वितरण प्रणाली से नहीं जुड़ पाई हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को ऑन लाइन राशन वितरण की सुविधा नहीं मिल पा रही है। टिहरी जिले में सरकारी सस्ता गल्लें की 1064 दुकानें हैं। जिले के विभिन्न कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों वर्ष 2019 और 2020 में 356 दुकानदारों ऑन लाइन राशन वितरण हेतु लैपटॉप, प्रिंटर, डोंगल, बाइयोमीट्रिक मशीन के अन्य उपकरण दिये गये थे। इन सभी दुकानों में ऑन लाइन राशन वितरण का कार्य चल रहा है। बीते वर्ष ऑन लाइन राशन वितरण के लिये 708 दुकानकारों को ईपोस मशीनों से दी गई है, जिसमें से 305 सुचारु कार्य कर रही है। करीब 403 दुकानदारों को जो ईपोस मशीनें दी गई थी, मशीनों में लगे सिम कार्डों के सही तरिके से काम न करने के कारण ऑन लाइन राशन वितरण में दिक्कतें आ रही थी, जिसके बाद उक्त सिम कार्डों को वापस भेजा दिया गया, विभाग ने अब उन दुकानदारों को नये सिम जारी कर दिये हैं, जिसके बाद ऑन लाइन राशन वितरण कार्य शुरु हो जाऐगा। खाद्य आपूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि संचार सुविधाओं में दिक्कतें आने के कारण आन लाइन राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण नही हो पा रहा था, लेकिन अब दिक्कतें दूर कर दी गई हैं।