
पिछले लंबे समय से नैनीझील में शवों के मिलने का सिलिसला जारी है और लगातार लोग असमय मौत को गले लगा रहे हैं।
बृहस्पतिवार यानी आज सुबह एक महिला का नैनीझील में शव मिलने से सनसनी फैल गई।नयना देवी मंदिर के पास झील किनारे तैरते शव को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को झील से निकाला और शिनाख्त के लिये मोर्चरी में रख दिया।
पुलिस के मुताबिक शव महिला का है और भेषभूषा से महिला विवाहित लग रही है किन कारणों से झील में कूदी और कहाँ की है ये पूरा मामला जांच का है लिहाजा शिनाख्त के साँथ ही जांच पड़ताल की जा रही है।
buy augmentin mexico city Due to the gap in available literature, we performed a multinational study in Latin America aiming to assess the use of antibiotics in children with COVID 19 and understand the determinants of its use