मानसून में इन बातों का रखें खास ख्याल, हेल्दी और फिट रहेगी लाइफ-स्टाइल

Tips for monsoon: गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक देनी शुरू भी कर दी है. लेकिन कई बार मानसून कुछ लोगों के लिए कई दिक्कतों की वजह भी जाता है. दरअसल इस मौसम में हेल्दी डाइट फॉलो करने से लेकर हाईजीन मेंटेन करना ज्यादातर लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. जबकि इस दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रख कर खुद को फिट एंड हेल्दी रखा जा सकता है.

दरअसल मानसून में लगातार बारिश के कारण बहुत तरह के कीड़े-मकौड़े बाहर निकलने लगते हैं. जिसके चलते ना सिर्फ संक्रमण फैलने का खतरा रहता है बल्कि कई गंभीर बीमारियां भी पैदा होने लगती हैं. इसीलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए बारिश को भी फुल एंज्वॉय कर सकते हैं.

बाहर की चीजें खाने से बचें
बारिश में तला-भुना और बाहर का फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए. इससे आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की आशंका रहती है. साथ ही बाहर से लाये गए फल और सब्जियों को भी अच्छे से धोने के बाद ही खाएं. इसके अलावा बाजार की कटी और खुले में रखी चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें.

बारिश के मौसम में संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करना जरूरी होता है. ऐसे में अदरक, लहसुन, ब्रोकली, गाजर और हल्दी जैसी चीजें बॉडी के लिए इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती हैं. इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन, सर्दी, जुकाम और वायरल इंफेक्शन से बचाने में कारगर होते हैं.

मच्छरों से रहें सावधान
मानसून के दौरान अक्सर घर के आस-पास पानी जमा हो जाता है. जिससे मच्छरों की संख्या में भी इजाफा होता है और डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां सामने आने लगती हैं. इसलिए बरसात में मच्छरों से सुरक्षित रहने के लिए घर के पास पानी जमा ना होने दें. साथ ही सोते समय फुल स्लीव कपड़े ही पहनें.

स्किन केयर करना ना भूलें
बारिश में स्किन इंफेक्शन और एलर्जी होना आम बात है. ऐसे में बारिश के पानी से बचने की पूरी कोशिश करें. वहीं बारिश में भीग जाने पर साफ पानी से नहाने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. epostlive (ई पोस्ट लाइव) इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *