
टिहरी जिले में शुक्रवार को दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 799 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के 141 एक्टिव केस रह गए है। एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 2013 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 439 लोग होम क्वारंटीन और 123 लोग संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए हैं।