टिहरी: थाना घनसाली द्वारा फरार चल रहे 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

टिहरी

दिनांक 26.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना हाजा के अन्तर्गत वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसमें माननीय न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय टिहरी गढवाल के आदेश/एनबीडब्ल्यू सम्बन्धित सम्बन्धित वाद सं0 1231/23 राज्य बनाम रमेश के अनुपालन में अभि0 रमेश पुत्र गबरू शाह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त/वारंटी को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्तः-रमेश पुत्र गबरू शाह उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम कठुड़ मल्ला पट्टी हिंदाव, थाना व तहसील घनसाली टिहरी गढ़वाल
पुलिस टीम थाना घनसालीः-
1.अ0उ0नि0 भाष्कर सिंह
3.हे0का0 129 विनोद कुमार थाना घनसाली, टिहरी गढवाल

Epostlive.com