
टिहरी
टिहरी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल महोदय द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 11.03.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान बौराडी नई टिहरी हवा महल के पास अभियुक्त सोबन लाल पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम लबाई पट्टी खास पोस्ट ऑफिस पोखाल जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया। गया अभियुक्त के कब्जे से एक लाल रंग के बैग में 2 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त* सोबन लाल पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम लवाई पट्टी खास पोस्ट ऑफिस पोखल जनपद टिहरी गढ़वाल।
*बरामद मादक पदार्थ* – 2 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 32,000 रुपए है।
पुलिस टीम- (1)उप निरीक्षक दिनेश बल्लभ प्रभारी चौकी ढुंगीधार कोतवाली नई टिहरी
(2)हे०कानि० जितेंद्र सिंह
(3)कानि० सतीश कुमार