टिहरी : यहां खाई में गिरी कार , तीन लोग घायल

टिहरी

दिनांक 26/3/2024 को समय लगभग 18:25 बजे 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक स्विफ्ट डिजायर कार थोलधार के पास खाई में गिर गई है इस सूचना पर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि थोलधार से लगभग 100 मीटर आगे क्यूलागी की ओर एक कार खाई में गिरी है जो सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार है नंबर A/F है घटना के समय कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक मोहित जुयाल पुत्र श्री जीवानंद जुयाल निवासी ग्राम कोट थोलधार थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष , गजेंद्र प्रसाद भट्ट पुत्र गोविंद राम भट्ट निवासी ग्राम बण्डवाल थोलधार थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष तथा अनूप नेगी पुत्र कमांड सिंह निवासी ग्राम क्यूलागी थोलदार थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष सवार थे जिसमें मोहित जुयाल व गजेंद्र प्रसाद भट्ट को हल्की फुल्की चोटे आई है तथा अनूप नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया अनूप नेगी के पैर में फैक्चर है तथा सिर में भी चोट है घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है

Epostlive.com