टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से राजस्थान के तीर्थयात्री क्यों हुए खुश , जानिए…..

टिहरी
जनपद टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से राजस्थान के तीर्थयात्री हुए बहुत खुश उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करते नहीं थके।

आज थाना कीर्ति नगर क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पेट्रोल के दौरान 112 के माध्यम से हाइवे पेट्रोल को सूचना प्राप्त हुई जिसमें कॉलर द्वारा बताया गया कि एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर UK12,2693 है उस पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनकी गाड़ी को कीर्ति नगर पुल से थोड़ा आगे रुकवाया गया, गाड़ी रूकवाते ही वे लोग ड्राइवर के पास आए और शीशा नीचे करने को कहा और ड्राइवर से बदतमीजी कर इनोवा गाड़ी की चाबी छीन कर भाग गए, जिस पर डायल 112 द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को जियालगढ़ से थोड़ा आगे पीछा करके रुकवाया गया बाइक सवार दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे, दोनों व्यक्तियों को मय बाइक के आवश्यक कार्यवाही हेतु तुरंत कोतवाली कीर्ति नगर लाया गया तथा उक्त इनोवा गाड़ी की चाबी जिसमें राजस्थान के यात्री बैठे हुए थे के सुपुर्द की गई जिस पर यात्रियों द्वारा कीर्तिनगर हाइवे पेट्रोल पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

Epostlive.com