टिहरी: राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्रों हेतु प्रवेश सत्र 2024-25 के लिये अभ्यर्थी इस तिथि तक कर सकते है आवेदन……

सू.वि.टिहरी

जनपद टिहरी गढ़वाल में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्रों हेतु प्रवेश सत्र 2024-25 के लिये व्यवसायवार अर्हता धारक अभ्यर्थियों से शैक्षिक अर्हता की मैरिट के आधार पर प्रवेश किये जाने के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना है। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अवधि दिंनाक 07.06.2024 से दिंनाक 07.07.2024 तक है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट www.vpputtarakhand.in पर स्वयं, साइबर कैफे से अथवा नोडल संस्थान, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में संचालित फैसिलिटेशन, सेंटर के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। जिसकी अवधि 07 जून 2024 से प्रारम्भ होकर दिनाक 07 जुलाई 2024 तक है। इस आशय की जानकारी नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा दी गयी ।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन हेतु ई-मेल आई०डी० का होना अनिवार्य है। यदि ई-मेल आई०डी० उपलब्ध न होने पर ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया की लिंक भी वेबसाईट पर उपलब्ध है।
______

Epostlive.com