टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक की गयी आहूत

सू.वि.टिहरी
आज गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल अभिषेक त्रिपाठी
की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, नई टिहरी में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ प्राथमिकता के आधार पर जनपद में स्थित स्थानीय नागरिकों एवं ग्रामीणों को देने के साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने तथा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रत्येक माह स्वास्थ्य सम्बन्धी कैम्प लगाने के निर्देश सीडीओ द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को दिए गए । इसके साथ ही बरसात के सीजन में अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रो की साफ सफाई रखने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए ।
बैठक में सीएमओ डॉ मनु जैन, सीएमएस अमित राय सहित जनपद में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल उपस्थित थे।

Epostlive.com