घनसाली : तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

टिहरी

टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के तोली गांव में भूस्खलन की दर्दनाक घटना में एक माँ और उसकी बेटी की मौत हो गई। यह घटना बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर आगे घटित हुई, जहां पहाड़ से मलबा गिरने से एक मकान पूरी तरह से दब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। SDRF की गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी 40 वर्षीय सरिता देवी का शव बरामद किया गया। इसके साथ ही उनकी 15 वर्षीय बेटी का शव भी मलबे से निकाला गया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है।

SDRF के जवान अभी भी घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ न हो। प्रशासन ने भी प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाएँ पहाड़ी क्षेत्रों में एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं, जहां लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता है। प्रशासन और SDRF की त्वरित कार्यवाही के बावजूद, इस घटना ने एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा और बचाव के उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1. भूस्खलन की घटना बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर आगे तोली गांव में घटित हुई।

2. मलबे में दबकर 40 वर्षीय सरिता देवी और उनकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।

3. SDRF ने मौके पर पहुँचकर तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

4. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

प्रशासन और SDRF की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है और उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Epostlive.com