
घनसाली
घनसाली के धोणीखाल के ग्राम बडियारकुड़ा में 1 गैर आवासीय भवन की तरफ मलवा आने से चार परिवारों को किया गया शिफ्ट
1- तहसील घनसाली के धोणीखाल के ग्राम बडियारकुड़ा में 1 गैर आवासीय भवन की तरफ मलवा आया है। सुरक्षा के दृष्टिगत 4 परिवारों को पंचायत घर मे शिफ्ट किया गया है। परिवारों को राशन पैकेट दिए गए हैं। मा0 विधायक जी व राजस्व टीम द्वारा मौके पर स्थिति की निगरानी की गई।
2-अंथवाल गांव के बगल में गदेरे पे भूस्खलन हुआ। सुरक्षा के दृष्टिगत 3 परिवारों को पूर्व प्रधान, 1 परिवार को गांव में ही रिश्तेदार के यहां शिफ्ट किया गया है। राशन के पैकेट वितरित किये गए हैं। 1 भवन आंशिक व 1 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई। जिसके प20 की कार्यवाही की जा रही है। मा0 विधायक जी और राजस्व टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है।