उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अन्तिम तिथि से पूर्व जल्द करे आवेदन

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अन्तिम तिथि से पूर्व जल्द करे आवेदन

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2024 के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी हुई है I उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा UTET 2024 आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 अगस्त 2024 कर दी गयी है, तो अभी तक जिन्होंने फॉर्म नहीं भरे हैं वे अधिकृत वेबसाइट से समय रहते अब तुरंत ही अप्लाई कर दें

उत्तराखण्ड टीईटी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) के अधीन शासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सम्बद्ध निजी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाने वाली उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) 2024 के लिए पंजीकण की प्रक्रिया 23 जुलाई से चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 17 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों (रात 11.59 बजे) का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

Epostlive.com