
टिहरी
वर्तमान वैश्विक राजनीतिक व्यवस्था में लोकतंत्र सर्वश्रेष्ठ शासन प्रणाली : आलोक राम त्रिपाठी
वर्तमान वैश्विक राजनीतिक व्यवस्था में लोकतंत्र सर्वश्रेष्ठ शासन प्रणाली है। यह बाते विश्व लोकतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने कही। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर दिनांक 15.09.2024 को विश्व लोकतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जन जागरूकता शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन भीमराव अंबेडकर छात्रावास बौराड़ी, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में किया गया । शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त छात्रावास के समस्त छात्र, प्रबन्धक, अभिभावकों एवं समाज कल्याण विभाग से उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकतंत्र दिवस, भारत के संविधान के परिप्रेक्ष्य में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए मताधिकार की महत्ता आदि पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कोतवाली टिहरी श्री योगेंद्र सिंह गुसाई जी द्वारा विस्तृत रूप से साइबर अपराध से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। इससे पूर्व छात्रावास के अध्यक्ष श्री मुरारी लाल खंडवाल द्वारा उपस्थित अतिथिगण का पुष्प गुच्छ भेट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर THDC के सामाजिक सेवा के महाप्रबंधक श्री अमरजीत सिंह, रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया, अधिवक्ता श्रीमती कविता भट्ट, श्री रोशनलाल आर्य, कोतवाल श्री योगेंद्र सिंह जी, छात्रावास के समस्त कर्मचारी/सदस्य,समस्त छात्र व कई जनमानस आदि उपस्थित थे।