
सु०वि०टिहरी
जनपद टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय जेंडर सखी प्रशिक्षण का समापन आज दिनांक 26 मार्च 2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त जेंडर सखियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि समस्त कैडर ग्राम पंचायत स्तर तक जेंडर भेदभाव के प्रति लोगों जागरूकता फैलाई ताकि जेंडर आधारित भेदभाव समाप्त हो सके साथ सभी कैडर समूहों की आजीविका बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
प्रशिक्षण में जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त विकास खण्डों से 26 जेंडर सखी एवं जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड डुंडा एवं चिन्यालीसौड़ के 14 जेंडर सखी कुल 40 जेंडर सखियों के द्वारा NRP श्रीमती रूपाली महापात्र ने हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौहान, DTE केशव रावत आदि मौजूद रहे।