
सू.वि.टिहरी
“जिलाधिकारी ने ‘सीड राखी’ का किया अनावरण, राखी के बाद होगा पौधरोपण”
“मुख्यमंत्री की पहल पर जिलाधिकारी टिहरी ने किया सीड राखी का अनावरण”
रक्षा बंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा आज नवाचारी पहल ‘सीड राखी’ का अनावरण किया गया। यह अनूठी पहल परंपरा और प्रकृति के संगम का प्रतीक है। आगामी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग, टिहरी गढ़वाल की और से राखी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
‘सीड राखी’ ऐसी राखी है जिसमें प्राकृतिक बीज संलग्न किए गए हैं। आयुर्वेद विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा बनवाई गई इस ‘सीड राखी’ पर, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुभाष द्वारा बताया गया कि रक्षाबंधन के बाद इस राखी के कागज को मिट्टी में दबाया जा सकता है, जिससे कुछ ही समय में एक नया हर्बल पौधा अंकुरित होगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “यह पहल न केवल भाई-बहन के प्रेम को दर्शाती है, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक कदम है। ऐसी रचनात्मक सोच समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।”
इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आयुष विभाग से अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ वंदना डंगवाल एवं अन्य डॉक्टर द्वारा प्रतिभाग किया गया और ‘सीड राखी’ बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया।