टिहरी सू वि
‘‘मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘
‘‘मुख्यमंत्री आदेशानुसार, जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता’’
टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा सोमवार, 08 सितंबर 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसुनवाई की गई। आज जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकांश शिकायतें आपदा से प्रभावित थी जिसमें रास्ते, पेयजल लाइन क्षति, घरों में खेतों मालवा आना सम्बन्धी रहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
दर्ज शिकायतों में विकास खण्ड चम्बा की ग्राम सभा बटखेम निवासी सत्येश्वर प्रसाद द्वारा भारी बारिश के कारण घर का आंगन क्षतिग्रस्त होने तथा मकान पर भी दरारे आने की बात कहीं जिस पर एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नई टिहरी मोलधार निवासी देवदास द्वारा उनके आवास के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाईन को हटाये जाने की मांग पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
विकासखण्ड चम्बा की ग्राम सभा लामकोट निवासी कुशला दास ने शिकायत की, कि लामकोट मोटर मार्ग से भारी बारिश के दौरान उनके घर के उपर मलब गिरने से मकान को खतरा हो गया है, जिसपर लोनिवि चम्बा द्वारा बताया गया कि स्टीमेंट तैयार कर लिया गया है, सीडीओ ने दो दिनों के भीतर स्टीमेंट आपदा प्रबन्धन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
कोट मनियार विकासखण्ड चम्बा निवासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके गांव के जल स्रोत के ऊपर चम्बा आराकोट के मध्य कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे पेयजल स्रोत पर गंदगी फैल रही है जिस पर ईओ नगर पालिका चम्बा को चालानी कार्यवाही करने तथा खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण आरकोट क्षेत्रान्तर्गत कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए। सब्बल सिंह मंजकोट सकलाना जौनपूर द्वारा सरकारी भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर उनके खेत के रास्ते बंद करने की शिकायत की गयी, जिसपर एसडीएम धनोल्टी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप, अधिशासी अभियंता जन निगम, जन संस्थान, सिंचाई, पुनर्वास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।