सू.वि.टिहरी
‘‘डीएम टिहरी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण।‘‘
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोल्ड ईवीएम हॉल, पोल्ड वीवीपैट हॉल, कैटगरी डी की मशीने एवं ट्रेनिंग अवरनेस की मशीन हॉल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, भाजपा प्रतिनिधि जयेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रतिनिधि गब्बर सिंह व वी.के. आर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
‘‘डीएम टिहरी ने डीडीए के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज सोमवार को नई टिहरी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने हनुमान चौक के समीप सुमन पार्क के सौन्दर्यीकरण को लेकर किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की जानकारी लेते हुए संबंधित को कार्यों में प्रगति लाते हुए 09 नवम्बर तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल बौराड़ी में बनाये जा रहे मदर फीडिंग रूम के कार्यों का निरीक्षण करते हुए फीडिंग रूम में फर्नीचर, पर्दे, डायपर चेंजिंग, वाशबेसिन, वॉल पेंटिंग, बैनर, स्टीकर आदि लगाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रा.प्रा.वि. सेमल तप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में पार्क सौन्दर्यीकरण र्को लेकर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तीनों तरफ से फेंसिंग करने तथा अप्रोच मार्ग पर लगी रेलिंग का रंग रोगन करने को कहां। अवगत है कि जिलाधिकारी ने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दौरान रा.प्रा.वि. सेमल तप्पड़ के स्कूली बच्चों एवं क्षेत्र के बच्चों के खेलने के लिए पार्क का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए थे। सहायक अभियंता डीडीए ने बताया कि पार्क को समतल कर पार्क में 05 झूले (डबल स्विंग, सी शॉ स्विंग, स्प्रिंग राइडर, मेरी गो राउंड, स्ट्रेट स्लाइड), बैंच, घास लगाया जाएगा।
इस दौरान सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमएस शैलेन्द्र बर्थवाल, डीडीए से सहायक अभियंता पंकज पाठक एवं जेई सूरज जोशी, ठेकेदार अमरजीत भंडारी आदि अन्य मौजूद रहे।
