माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महिलाओं के रोजगार एवं पलायन रोकथाम हेतु वे साइड ईट्रीज का शुभारंभ किया

सू.वि.टिहरी

“जौनपुर के फैडी किमोडा में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से वित्त पोषित वे साइड ईट्रीज का लोकार्पण”

“माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महिलाओं के रोजगार एवं पलायन रोकथाम हेतु वे साइड ईट्रीज का शुभारंभ किया”

“मां भवानी स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित वे साइड ईट्रीज से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सशक्तिकरण”

आज शुक्रवार, 16 जनवरी को माननीय कैविनेट मंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्री गणेश जोशी के कर कमलो द्वारा ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना द्वारा वित्त पोषित वे साइड ईट्रीज (Way Side Eateries) का विकासखंड जौनपुर के फैडी किमोडा में लोकार्पण किया गया।

उक्त वे साइड इंट्रीज का संचालन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित REAP (ग्रामोत्थान) परियोजना अन्तर्गत सहार्यातत एवं अनुबन्धित मां भवानी स्वायत्त सहकारिता स्याल्सी विकास खण्ड जौनपुर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा किया जायेगा।

वे साइड इंट्रीज (Way Side Eateries) उद्यम की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना तथा पर्वतीय क्षेत्र से पलायन को रोकना है। मां भवानी स्वायत्त सहकारिता अन्तर्गत वर्तमान में 735 महिलाएँ सहाकरिता की सदस्य है, इस क्रम में माननीय मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि उत्तराखण्ड प्रदेश में सरकार द्वारा 2 लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य है। वर्तमान तक 165000 महिलाओं को लखपती दीदी में बनाया जा चुका है। वर्तमान समय में उत्तराखण्ड के मिलेट्स उत्पाद तथा झंगोरा एवं मडुवा को गुणवत्ता परीक्षण में सर्वोतम माना गया है।

माननीय मंत्री ने कहा कि समस्त क्षेत्र वासियों को कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु सत्त समन्वय करना चाहिए, जिससे कि उनके विकास हेतु तैयार की गई, विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामवासियों का अर्थिक सशक्तिकरण हो सकें तथा पलायन को रोका जा सकें।

इस अवसर पर विकास खण्ड की ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवं जिला विकास अधिकारी मो असलम, खण्ड विकास अधिकारी जौनपुर बद्धाकान्त भट्ट, जिला परियोजना प्रबन्धक (रीप) मनमोहन सिंह चौहान, सहायक प्रबन्धक-सेल्स ज्ञानेन्द्र सिंह, सहायक प्रबन्धक संस्थाएँ एवं समावेश एवं ब्लॉक टीम सी०एल०एफ० अध्यक्ष, स्टाफ एवं स्वयं सहायता समूह की लगभग 180 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Epostlive.com