
टिहरी। टिहरी झील के पास कोटी कालोनी में 2 दिवसीय लेक फेस्टीवल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 16 और 17 फरवरी को यंहा झील महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस दौरान झील में बोटिंग, जेटस्की, बनाना राइडिंग, सर्फिंग,क्याकिंग, केनोइंग, स्कूबा डाइविंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, पैरामोटर और हाॅट एयर बलून की गतिविििधयां भी होंगी। टिहरी की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटकों के आकर्षण के लिये सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बालीवुड के कलाकारों को भी आमंत्रण दिया गया है। उन्होने कहा कि महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा, जिसमें गायन, पेंटिग और फोटोग्राफी भी शामिल हैं। डीएम ने कहा कि यंहा विभिन्न प्रकार के स्टाल और प्रदर्शनियां भी लगाई जायेंगी।