
टिहरी। 16 और 17 फरवरी का आयोजित होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारियां जंहा जौरों पर हैं, वंही इसका विरोध होना भी शुरू हो गया है। पूर्व पर्यटन मंत्री और जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने इस झील महोत्सव का इस समय कराने का विरोध किया है। उन्होने कहा कि चमोली में इस दौरान आपदा आई हुई है और इस आपदा में कई लोग भी लापता हैं। टिहरी जिले के युवा भी इसमें शामिल हैं। धनै ने कहा कि एक तरफ चमोली जिले में रैस्क्यू कार्य किया जा रहा है और दूसरी तरफ टिहरी में मेले की तैयारियां की जा रही है, जो उचित नही है। उन्होने कहा कि सरकार को इस मेले पर होने वाले व्यय को आपदा राहत में देना चाहिये और फिलहाल इस महोत्सव को स्थगित कर देना चाहिये। दूसरी तरफ कंाग्रेस पार्टी ने भी मेले के आयोजन पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जब पड़ोसी जिले में भीषण आपदा हो तो सरकार को राहत कार्यो में समय देना चाहिये। उन्होने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों होनी चाहिये, लेकिन आपदा के समय में इस प्रकार के आयोजनों से सरकार को बचना चाहिये।