मेलों के आयोजन पर निगरानी समिति ने जताई नाराजगी, कोविड नियमों का पालन नही होगा तो कराया जायेगा मुकदमा दर्ज।

टिहरी। कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा कोरोना संबंधी साप्ताहिक प्रगत्ति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसका संकलन कर आगे की सुनवाई हेतु उच्च न्यायालय को भेजा जाएगा। बैठक में समिति द्वारा कुम्भ मेले सहित स्थानीय मेलांे हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन हेतु कहा गया है। नई टिहरी व घनसाली में आयोजित हो रहे मेलों में कोरोना को लेकर पुख्ता तैयारियां नही किये जाने पर समिति द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन द्वारा मेलों के संबंध में जारी एसओपी का शतप्रतिशत अनुपालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि इन मेलों के आयोजन में दिशा निर्देशों की अनदेखी होती है और कोरोना फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी मेला आयोजन समिति की होगी। उन्होंने टिहरी नगर पालिका व घनसाली के नगर पंचायत अध्यक्षो को इस संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं उपजिलाधिकारी टिहरी को बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तालाब करने को कहा है। बैठक में बताया गया कि रविवार समिति द्वारा मेला आयोजन स्थल बौराड़ी स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा। समिति से सदस्य व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जनपद में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे है जो कि सभी संबंधित अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से कार्य करने का परिणाम है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके द्वारा साप्ताहिक रूप से जो भी प्रगत्ति रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराई जा रही है उसमें आंकड़ो का स्पष्ट उल्लेख हो साथ ही विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं फोटोग्राफ को अनिवार्य रूप से संलग्न किये जाने की आवश्यकता है। ताकि सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय को जनपद की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। उन्होंने बताया कि डीएमसी द्वारा अबतक 22 रिपोर्ट मा०उच्च न्यायालय को भेजी जा चुकी है। बैठक में उपजिलाधिकारी टिहरी रविन्द्र ज्वानठा, डॉ एलडी सेमवाल, पुलिस विभाग के जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, एएमए जिला पंचायत इ०ओ० नगर पालिका टिहरी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *