
टिहरी। टिहरी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंका। यंहा आयोजित युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने एक बैठक के बाद रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नई टिहरी के हनुमान चैक पर पुतला दहन किया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया अपनी बयानबाजी के कारण प्रदेश की छवि को धूमिल कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और टिहरी के युवा कांग्रेस के प्रभारी संदीप चमोली ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी सांसद निधि को खर्च नही कर पाये ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे विकास की उम्मीद नही की जा सकती। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गैस सिडेन्डर और पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है। कांग्रेस कार्यकताओं ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और उपनल कर्मी कई दिनों से हड़ताल पर हैं, न तो राज्य सरकार रोजगार दे पाने में सक्षम है और न ही कर्मचारियों को वेतन दे पा रही है।