
मंत्री सुवोध उनियाल के पोस्टर और बैनर टिहरी में जगह जगह दिखाई देने लगे हैं। इन बैनरों के मायने आगे की राजनीति से भी जोड़ा जाने लगा है। पोस्टर राजनैतिक हलचल भी पैदा कर रहे हैं। चर्चा होने की शुरूवात हो गई है। 4 साल तक तो इस प्रकार की शुभकामनाओं वाले पोस्टर बैनर दिखाई नही दिये, फिर क्या इस बार कुछ समीकरण बदल रहे हैं। चर्चा यह भी है कि त्रिवेन्द्र रावत की कुर्सी जाने के बाद, कुछ विधायकों के पत्ते कट सकते हैं और कुछ का विधानसभा क्षेत्र भी बदला जा सकता है। खैर यह भविष्य की गर्त में है, फिर भी राजनैतिक गुणा-भाग की संभावनायें जादा है।