जंगल शिकार करने गए चार युवकों संदिग्ध की मौत,कुंडी गांव की घटना, एक युवक फरार

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम थाती-कठुड़ पट्टी के कुंडी गांव में 4 युवकों की सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सायं को कुंडी गांव के पांच दोस्त शिकार करने चोलाह तोक के जंगल गए थे। शिकार करते समय अचानक निशाना चूकने से एक युवक को गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष पुत्र दलेब सिंह पंवार (19) के रूप में हुई है। जिसके बाद तीन अन्य युवक डर गए। घटना के बाद अन्य तीनों युवकों ने दहशत में आकर जहर खा कर आत्महत्या कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को आधी रात को सामुदायिक स्वस्थ्य बेलेश्वर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से गांव में मातम पसरा है। प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार सायं को यह पांचों युवक जंगल में शिकार को गए थे। देर रात तक वापस न आने के कारण घर वालों ने जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इनके शव मिले। मृतक संतोष का शव जंगल में ही पड़ा हुआ था। राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर एसडीएम घनसाली फिंचा राम चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। तीन मृतक युवकों को सीएचसी बेलेश्वर से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बोराड़ी को भेज दिया गया है। एसडीएम चौहान ने बताया कि मृतकों में 1- संतोष सिह पुत्र दलेब सिंह पंवार (19), अर्जुन सिंह पुत्र नैन सिंह पंवार ( 23), पंकज सिंह पुत्र अब्बल सिंह (24), सोबन सिंह पुत्र केसर सिंह पंवार (23) सभी ग्राम कुंडी पट्टी थाती कठूड तहसील बालगंगा टिहरी गढ़वाल। जबकि एक अन्य युवक का कुछ पता नहीं है। जिसको फरार बताया जा रहा है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *