
टिहरी। साल 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुये राजनैतिक पार्टियों ने अपने अपने दलों में लोगों को जोड़ने का काम शूरू कर दिया है। नई टिहरी में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में विभिन्न विभागों से सेवा निवृत हुये लोगों को शामिल किया गया। यंहा पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष व पूर्व केविनेट मंत्री दिनेश धनै की मौजूदगी में सेवानिवृत लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है वे काफी अनुभवी लोग हैं। इन लोगों का अपने अपने क्षेत्र में बेहतर अनुभव है, जिसका पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि पार्टी जल जंगल, जमीन सहित अन्य स्थानीय मुददों पर चुनाव लड़ेगी। धनै ने कहा कि सरकारें उत्तराखण्ड के प्राकृतिक संशासनों के प्रति लापरवाह बनी हुई हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जंगलों में लगातार आग लग रही है और लाखों की वन सम्पदा खाक हो रही है, लेकिन राज्य बनने के बाद से अब तक जंगलों को बचाने के लिये कोई योजना नही बनी है, जिस कारण हर साल नुकसान झेलना पड़ रहा है।