
टिहरी। टिहरी के धधकते जंगलों की आग पर काबू पाने के लिये 7 एनडीआरएफ भटिंडा की टीम टिहरी पंहुच चुकी है। राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र द्वारा भटिंडा से भेजी गई यह टीम वन कर्मियों के साथ जिले के विभिन्न जगहों पर जा कर वनाग्नि को बुझाने में मदद करेगी। नई टिहरी पंहुची टीम ने पहले डीएफओं टिहरी से वनाग्नि के बारे में जानकारी ली और फिर वनाग्नि को लेकर गोनावागी इलाके में माकड्रिल किया। इस माॅक ड्रिल के दौरान पूरी टीम ने वन कर्मियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें की। इस मौके पर टीम के इंस्पेक्टर राहुल प्रताप ने बताया कि जिस इलाके में भी आग लगने की सूचना होगी, वंहा पंहुच कर त्वरित वनाग्नि पर काबू पाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कहा कि उनके पास आग पर काबू पाने के लिये जो शंसाधन है, उनका उपयोग कर आग की घटनाओं को कम करने के प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार जंगलों में लगने वाली आग को लेकर संवेदनशील है, इसलिये एनडीआरएफ को यंहा बुलाया गया है। इधर टिहरी जिले में हुई बारिस से वन विभाग को राहत मिल गई है।