
देहरादून। अब तक उत्तराखंड में 2102 लोगों की मौत हो चुकी है , आज के आंकड़ों पर गौर करें तो देहरादून 1736 ,हरिद्वार 958 ,नैनीताल 592,पौड़ी 301,टिहरी 190 , उधम सिंह नगर में 378, चमोली 90, अल्मोडा 117,चंपावत 321 केस आये है। राज्य में 33330 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है। दिन प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो सबके लिये चिन्ता का विषय है। सतर्कता एंव जागरूकता से जीवन का बचाव सम्भव है।