
टिहरी। टिहरी में भी कोविड -19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की तादात 6 हजार 592 हो गई है, जबकि यंहा एक्टिव केस 1270 हैं। कोविड पर कन्ट्रोल के लिये प्रशासन की तरफ से जिले की सीमाओं पर 12 चैक पोस्ट बनाई गई हैं। इन चैक पोस्टों पर आवाजाही करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। 21 अप्रैल से अब तक करीव 5 हजार प्रवासी टिहरी जिले में आ चुके हैं। जनपद में टीकाकरण के लिये 33 केन्द्र बनाये गये है, जिनमें अब तक 89 हजार 820 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। यंहा 860 लोग होम क्वारन्टीन हैं। जिले में विभिन्न जगहों पर सेम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। 2745 सैम्पल अभी प्रतीक्षारत हैं। टिहरी की जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवस्तव ने कहा कि जिला मुख्यालय में कोविड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें कोविड से सम्वन्धित सूचनायें 24 घंटे ली जा रही हैं। उन्होने कहा कि चैबीसों घंटे यंहा फार्मासिस्ट भी तैनात हैं, कन्ट्रोल रूम में फोन करने पर स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह भी दी जा रही है। जिले में अभी 9 कन्टेन्टमेन्ट जोन हैं।v