
टिहरी। टिहरी के चम्बा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा टिहरी जनपद के आईटी और सोशल मीडिया के प्रभारी जितेंद्र मारो ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा की बैठक ली जितेंद्र मारू ने कहा 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है उत्तराखंड की जनता भाजपा से उब गई है भाजपा ने नौजवानों के साथ साथ माताओं और बहनों के साथ झूठे वादे किए जो कि एक भी पूरा नहीं हो पाया पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिस वजह से लोग 2022 में कांग्रेस की वापसी करना चाहते हैं ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा आज सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की रीति और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा और भाजपा की नाकामी को उजागर करना होगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा ने कहा की कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति को साथ लेकर विकास की गति को आगे बढ़ाने की नीति अपनाती है जबकि भाजपा आज मात्र पूंजीपतियों की पार्टी बनकर रह गई है।
उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार, आई टी के जिलाध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी नई टिहरी नगर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल,प्रवक्ता दीपक चमोली, उत्तम सिंह रावत,रविन्द्र सिंह नेगी,सुधीर बेलवाल आदि लोग उपस्थित थे।