
टिहरी। उत्तराखण्ड के वन मंत्री व टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत के टिहरी पंहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने यंहा वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जंहा उन्होने वृक्षारोपण कर सभी से पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग में काफी समय से रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, उन्होने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया अब अधीनस्थ लोक सेवा चयन आयोग के बजाय जिला स्तर पर होगी, जिससे जिले के युवाओं को मौका मिलेगा। मंत्री ने कहा कि जंगलों में लगने वाली विनाशकारी आग से होने वाली क्षति को बचाने के लिये मानव संशाधनों की आवश्यक्ता है, जिसे जल्दी पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग में उपरी स्तर पर र्प्याप्त अधिकारी कर्मचारी है, लेकिन नीचे के स्तर पर कर्मचारियों का आभाव बना हुआ है। मंत्री ने नई टिहरी भाजपा कार्यालय में जाकर भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसके बाद उन्होने जिला मुख्यालय में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक भी ली।