
टिहरी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
२०१७ के चुनाव में कांग्रेस मुख्य मुकाबले से बाहर हो गई थी। उम्मीदवार और चुनाव परिणाम चाहे जो रहें, कांग्रेस ताल ठोक मुख्य मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी, यह तय है।
पिछले चुनाव में भाजपा के धन सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश धनै से यह सीट साढ़े छह हजार से अधिक मतों से छीन ली थी। धनै को चौदह हजार मत मिले थे। इस सीट पर अब तक मतों का यह सबसे बड़ा अंतर है।
कांग्रेस लगभग साढ़े चार हजार मत लेकर बुरी तरह पिछड़ गयी थी।
नामांकन के दौरान भारी भीड़ जुटाने वाले अन्य उम्मीदवारों को उतनी ही बड़ी निराशा हाथ लगी थी। उनमें दो अब भाजपा में हैं।