आज की सुर्खियां

उत्तराखंड में 6 जनवरी तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

6 जनवरी तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस बार 22 सौ मीटर तक बर्फबारी होने की संभावना जताई है, इसके साथ ही भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग भी बाधित होने की आशंका है, जिससे आवागमन में दिक्कतें हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने 2500 मीटर व उसके आसपास के क्षेत्रों में सड़क मार्गों के बर्फबारी से बाधित होने की आशंका को देखते हुए पुख्ता तैयारियां करने की भी सलाह दी है।

उत्तराखण्ड में कोरोना का बढ़ता कहर, मिले 310 मामले।

कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। यूं कहा जा सकता है कि जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी, वह अब दस्तक दे रही है। राज्य में कोरोना के 310 नए मामले मिले हैं। इससे पहले बीते वर्ष 16 जून को 353 लोग संक्रमित मिले थे। उसके बाद यह एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। चिंता इस बात की है कि कोरोना का प्रसार अब अत्याधिक तेज गति से हो रहा है। सात दिन पहले और अब की तुलनात्मक स्थिति देखें तो कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा आठ गुना बढ़ गया है। इधर, मंगलवार को एक मरीज की मौत भी हुई। वहीं 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कैबिनेट बैठक में सरकार आज ले सकती है अहम फैसले।

प्रदेश में कुछ लंबित मामलो और राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक कल 5:00 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी। माना जा रहा है इस कैबिनेट बैठक में लंबित मामलों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश में कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जहां कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है वहीं उत्तराखंड में अभी तक राज्य सरकार ने केवल नाइट कर्फ्यू लगाने के बहुत ज्यादा प्रतिबंध नहीं लगाए हैं जबकि उत्तराखंड में अभी तक 8 Omicorn के मामले सामने आए हैं लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में संभावना यह है कि सरकार बुधवार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला ले सकती हैं

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *