
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से राहत का सिलसिला जारी है। हालांकि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों इलाज़ के उपरांत स्वस्थ हुए 783 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा 252 हो गया है।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-
अल्मोड़ा में 06, बागेश्वर में 01, चमोली में 18, चंपावत में 04, देहरादून में 83, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 09, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 17, उधमसिंहनगर में 07 तथा उत्तरकाशी में 10।