कोरोना अपडेट- राज्य में आज 156 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव।

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पिछले कुछ दिनों से लगभग स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुधवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में आज 156 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। संक्रमण के चलते एक मरीज़ को जान गंवानी पड़ी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे 206 लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है। अब राज्य में एक्टिव केस भी कुल1026 रह गए हैं। राज्य में इस वर्ष संक्रमण से मरने वालों का अब तक का कुल आंकड़ा बढ़कर 258 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को राज्य भर में कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-

अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 04, चमोली में 16, चंपावत में 07, देहरादून में 53, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 08, पौड़ी गढ़वाल में 06, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी गढ़वाल में 01, उधमसिंहनगर में 03 तथा उत्तरकाशी में 02 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *