
टिहरी। यूक्रेन और रूस के चल रहे युद्ध के बीच उत्तराखंड के छात्रों और नागरिकों का वतन वापसी का सिलसिला जारी है। टिहरी के करीब 26 छात्र और अन्य नागरिक यूक्रेन में फंसे थे। इनमे से 22 लोग भारत पंहुच चुके हैं। 3 लोग यूक्रेन बॉर्डर से निकल चुके हैं, जबकि 1 छात्रा अभी यूक्रेन में ही है। यूक्रेन में फंसे नई टिहरी बौराड़ी निवासी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र पारस रौतेला भी सकुशल नई टिहरी पहुंच गये। उनके घर पहुंचने पर उससे मिलने के लिये उनके नाते-रिस्तेदार सहित अन्य लोगों पहुंच रहें हैं। पारस के माता-पिता ने बेटे के सकुशल घर पहुंचने पर चैन की सांस ली। पारस कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र है। पारस ने बताया शनिवार को भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत वह रोमानिया से दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके दिल्ली पहुंचने की सूचना पर उनके पिता मान सिंह रौतेला शनिवार सुबह ही देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गये थे, पारस के सकुशल घर लौटने पर उनके परिजनों ने भगवान को शुक्रिया कहा साथ ही उन्होंने भारत सरकार का भी आभार जताया। उन्होंने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों के सकुशल स्वदेश वापस की कामना की।